Bihar Elections 2025: बिहार की सियासी गलियारों में एक नई चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल बौसी के मंदार मधुसूदन मंदिर प्रांगण में कल रविवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उनके समर्थित ‘गौ भक्त’ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे।

शंकराचार्य जी ने ‘गौ मतदाता संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ करते हुए इसे सनातनी राजनीति का प्रतीक बताया। उनका कहना था कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गौ माता की सुरक्षा और उन्हें राष्ट्र माता घोषित कराना है।

गौ माता की रक्षा को बनाया चुनावी मुद्दा

सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे। यह केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और समाज की आधारशिला है। आगामी विधानसभा चुनाव में केवल ऐसे प्रत्याशियों को समर्थन दें जो गौ रक्षा के प्रति स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों।

राष्ट्रीय दलों पर जताई नाराजगी

शंकराचार्य जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि, वे पहले दिल्ली जाकर प्रमुख राजनीतिक दलों से इस विषय पर समर्थन का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी दल ने स्पष्ट रुख नहीं अपनाया। उन्होंने कहा कि, यही कारण है कि मजबूरी में बिहार में स्वयं ‘गौ भक्त उम्मीदवार’ उतारने का निर्णय लिया गया।

हर सीट पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान

शंकराचार्य जी ने स्पष्ट किया कि बिहार की हर विधानसभा सीट से उनके समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची सार्वजनिक की जाएगी।

मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्त और अनुयायी मौजूद रहे। पूरे आयोजन का वातावरण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर था। उपस्थित श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य के संदेश को उत्साह और श्रद्धा के साथ अपनाया और गौ रक्षा को चुनावी मुद्दा बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें- ‘हमें गंभीरता से नहीं लिया जाता’, जीतन राम मांझी का बिहार सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- हम केवल 4 विधायक हैं, इसलिए….

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें