इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है। शहर के बड़े कब्रिस्तान में सोमवार सुबह दो कब्रें खुली पाई गईं। इनमें से एक कब्र हाल ही में दफनाई गई एक महिला की जबकि दूसरी कब्र की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को जांच में लिया और लोगों से पूछताछ में जुटी है।

बदहाल सड़कों को लेकर हुई बैठक में दिखी गुटबाजीः महापौर नदारद, पार्षद पतियों की मौजूदगी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी कैद

घटना की जानकारी लगते ही परिजन के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन, शहर काजी भी मौके पर पहुंचे। महिला के परिजनों की मौजूदगी में कब्र को पुनः ठीक किया गया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी नजर आए, जो रात के समय कब्रों के पास पूरी तरह निर्वस्त्र खड़े दिखाई दिए। इनमें से एक आरोपी खंभे पर चढ़कर सीसीटीवी कैमरे पर कफन का कपड़ा ढंकने की कोशिश करता दिख रहा है। पुलिस ने डीवीआर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं

बता दें कि, कुछ महीने पूर्व भी इसी कब्रिस्तान में इस तरह की घटना हुई थी, उस समय भी कुछ कब्रों को नुकसान पहुंचाया गया था। मामले को लेकर एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो कब्रों को कुछ नुकसान पहुंचाया गया है। सूचना पर फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच जारी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H