लखनऊ। अतुल कुमार की मौत के मामले में DCP ने बड़ी कार्रवाई की है। DCP ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस CCTV की मदद से संदिग्धों को तलाश कर रही है। CCTV में दिख रहे संदिग्ध बाइक सवार की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। खुलासे के लिए कई टीमें जुटीं हुई है। इधर मृत युवक के भाई ने चेन लूट की नई तहरीर गुडंबा पुलिस को दी है।

बदमाशों ने अतुल की ली जान

बता दें कि शनिवार सुबह कुर्सी रोड स्थित चार नंबर चौराहे पर बदमाशों ने अतुल कुमार जैन (40) नाम के ट्रैवल एजेंसी संचालक की चेन ली। अतुल कुमार जैन स्कूटी से अपाचे सवार बदमाशों का पीछा कर रहे थे। बदमाशों ने ओवरटेक करने के दौरान अतुल के स्कूटी को लात मार दी। जिसे उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई और काफी दूर तक घिसटने के बाद सड़क किनारे खड़े डाले से टकरा गए। जिससे अतुल बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: MBA की छात्रा से दुष्कर्म: साथ पढ़ने वाले युवक ने पहले की दोस्ती, फिर होटल में बुझाई हवस की प्यास

पहले परिवारीजनों को ट्रैवल एजेंसी के मालिक की मौत सड़क हादसा लगी थी। परिजनों ने हादसे की तहरीर भी दी थी लेकिन जब उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की और आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली तब सारा मामला पता चला। अतुल के परिजनों ने कहा कि चेन लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने यह वारदात की। अतुल के भाई ने गुडंबा पुलिस को चेन लूट की नई तहरीर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।