National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (22 सितंबर 2025) की खबरों में पाकिस्तान की अपने घर में एयरस्ट्राइक; अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सुप्रीम कोर्ट का नोटिस; कर्नाटक में जातिगत गणना शुरू; पीएम मोदी ने ईटानगर में 5125 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए प्रमुख रही।

1. पाकिस्तान की अपने घर में एयरस्ट्राइक

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान की सेना ने रविवार रात 2 बजे हवाई हमले किए हैं, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। हमला प्रांत के लंडी कोटल तहसील में स्थित मात्रे दारा गांव में हुआ है, जो रिहायशी इलाका है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। यह इलाका तिराह घाटी में अफगानिस्तान बॉर्डर के पास है। बताया जा रहा है कि सेना ने इलाके में 8 बम बरसाए हैं।

पूरी खबर पढ़े…

2. अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

इस साल जून के महीने में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए भीषण विमान हादसे में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्रालय और जांच एजेंसियों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शीघ्र जांच सुनिश्चित करने के सीमित उद्देश्य के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कई अहम जानकारियों को छिपाया गया है। एअर इंडिया प्लेन क्रैश की कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सिविल एविएशन मंत्रालय,डीजी एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ,और DGCA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब मांगा है।

पूरी खबर पढ़े…

3. कर्नाटक में जातिगत गणना शुरू

कांग्रेस शासित कर्नाटक में आज से सामाजिक एवं शैक्षणिक सर्वेक्षण शुरू हुआ है। इस सर्वेक्षण को ‘जातिवार गणना’ के नाम से भी जाता है, हालांकि इस उप मुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार ने कहा है कि यह जाति जनगणना नहीं बल्कि सामाजिक और शैक्षणिक तौर पर पिछले लोगों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में इस सर्वेक्षण से विभिन्न जातियों और सामुदायिक समूहों की आबादी और उनकी संख्यात्मक ताकत का पता भी लग सकेगा। ग्रेटर बेंगलुरु क्षेत्र में, जहां पांच नये नगर निकाय बनाये गए हैं। प्रशिक्षण और आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों के अनुरोध पर सर्वेक्षण में एक या दो दिन की देरी हो सकती है। कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस सर्वेक्षण को 1.75 लाख कर्मी करेंगे, जिनमें से अधिकांश सरकारी स्कूल के शिक्षक होंगे। वे राज्य भर के लगभग 2 करोड़ परिवारों के करीब 7 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण करेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

4. पीएम मोदी ने ईटानगर में 5125 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। सोमवार सुबह वह ईटानगर पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों और टैक्सपेयर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी की नई दरों पर व्यापारियों की प्रतिक्रिया ली। इसके बाद 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट उन्हें दिल से पसंद है। इसी वजह से उन्होंने अपने मंत्रियों के लिए नॉर्थ ईस्ट का दौरान अनिवार्य कर दिया है। वह खुद पीएम रहते हुए 70 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट आए हैं। अरुणाचल के बाद वह माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर पहुंचेंगे। यहां मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

मोहन भागवत बोले-भारत को उभरी समस्याओं से निपटने के लिए खुद रास्ता बनाना होगाः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार (21 सितंबर, 2025) को कहा कि भारत को अमेरिका के शुल्क और आव्रजन संबंधी फैसलों जैसी उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए जो भी आवश्यक हो वह करना चाहिए। भागवत ने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए भारत को विकास और प्रगति के सनातन दृष्टिकोण का पालन करते हुए अपना मार्ग खुद तय करना शुरू करना चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

जस्टिस यशवंत वर्मा के महाभियोग मामले में लोकसभा अध्यक्ष ने 2 वकीलों को नियुक्त कियाः दिल्ली स्थित सरकारी आवास से बेहिसाब नकदी मिलने के मामले में फंसे न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 2 वकीलों को नियुक्त किया है। दोनों वकील महाभियोग मामले में संसद की ओर से जांच के लिए गठित 3 सदस्यीय समिति की सहायता करेंगे। अधिवक्ता रोहन सिंह और समीक्षा दुआ को समिति की सहायता के लिए औपचारिक रूप से सलाहकार नियुक्त किया गया है। (पूरी खबर पढ़े)

UN में देशों द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने पर भड़के पीएम नेतन्याहूः ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर रविवार को मान्यता प्रदान कर दी है। इसके अलावा फ्रांस, बेल्जियम समेत अन्य देशों ने भी फिलिस्तीन को मान्यता देने का मन बना लिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कह चुके है कि उनका देश जल्द ही फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देगा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जोसेफ कार्नी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “1947 से कनाडा दो राष्ट्र वाले समाधान का समर्थन करता रहा है और चाहता है कि फ़िलिस्तीन और इज़रायल शांति और सुरक्षा में साथ-साथ रहे। कनाडा आज फ़िलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता देता है और पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने में अपनी भागीदारी की पेशकश करता है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m