अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार भी लगातार दौरे पर हैं और बिहारवासियों के लिए बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं। ऐसे में कल बुधवार 24 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार सासाराम आ रहे हैं, जहां वे कई करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। वहीं, कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, जदयू नेता और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास!

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे जदयू नेता व पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह तथा जदयू नेता बद्री भगत ने बताया कि, सीएम नीतीश कुमार रोहतास को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, सासाराम दौरे पर सीएम नीतीश प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास कर सकते हैं।

आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित

इसके अलावा दौरे पर सीएम नीतीश आयोजित जनसभा को भी संबोधित करने का काम करेंगे। इसके लिए सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की गई है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है और इस दौरे से रोहतास जिले में सौगातो की बारिश होगी।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश का मोतिहारी दौरा आज, 600 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की देंगे सौगात