Share Market Update: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने हल्की मुस्कान दिखाई है. मंगलवार, 23 सितंबर की सुबह सेंसेक्स −251.27 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ 81,908.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी −72.70 (0.29%) अंक चढ़कर 25,129.65 पर पहुंच गया है.
Also Read This: नया जीएसटी नियम लागू: अब सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्या मोबाइल-लैपटॉप के भी घाटगे दाम?

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 ग्रीन मार्क में हैं. ऑटो सेक्टर के बड़े दिग्गज मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा की रफ्तार ने बाजार को सहारा दिया है. दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर दबाव में हैं. निफ्टी में 50 में से 16 कंपनियों ने बढ़त दर्ज की है.
Also Read This: Health Insurance Crisis: हेल्थ इंश्योरेंस पर उठे सवाल, अस्पताल और कंपनियों की जंग में मरीजों की बढ़ी मुश्किलें
ऑटो सेक्टर बना बाजार का हीरो
ऑटो इंडेक्स में करीब 2% की तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का मानना है कि GST दरों में कटौती और सेल्स में सुधार की उम्मीद ने इस सेक्टर को चमका दिया. हालांकि, FMCG, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में सुस्ती बनी रही.
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.99% ऊपर, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.30% चढ़ा. चीन और हांगकांग के बाजारों में कमजोरी दर्ज की गई. अमेरिकी बाजारों में भी बीते दिन हल्की बढ़त रही, डाउ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500 सभी हरे निशान पर बंद हुए.
Also Read This: Stocks in News: YES Bank, NTPC, ONGC, GRSE और Lupin में हलचल के संकेत, जानिए डिटेल्स
निवेशकों की चाल
22 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,910 करोड़ की बिकवाली की. इसके उलट, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने करीब 2,583 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को सपोर्ट दिया. सितंबर महीने में अब तक FIIs ने 13,481 करोड़ की सेलिंग की है, जबकि DIIs ने 40,907 करोड़ की नेट खरीदारी की है.
पिछले दिन की गिरावट की वजह (Share Market Update)
सोमवार, 22 सितंबर को बाजार में भारी गिरावट रही थी. सेंसेक्स 466 अंक टूटा और निफ्टी भी 125 अंक फिसल गया. इस गिरावट की मुख्य वजह रही, H-1B वीजा शुल्क में बढ़ोतरी, जिससे IT सेक्टर पर जोरदार दबाव आया. IT इंडेक्स करीब 3% टूटा, जबकि फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में भी 1.5% तक की गिरावट देखी गई.
एक दिन पहले की गिरावट के बाद आज बाजार में थोड़ी राहत देखने को मिली है. ऑटो सेक्टर का दमदार प्रदर्शन फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा दे रहा है, लेकिन विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली आगे मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
Also Read This: बिजली के तार बनाने वाली कंपनी का IPO मचा रहा धूम, निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें