CG News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की 171 किमी लंबी ध्वजा यात्रा शुरू हो गई है. गिरजाबांधा हनुमान मंदिर से मंगलवार सुबह इस पदयात्रा की शुरुआत हुई, जो 28 सितंबर तक पूरी होगी. यात्रा का समापन रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर किया जाएगा.

पदयात्रा के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला 51 गांवों और 12 शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे. इस दौरान वह ग्रामीणों से संवाद करेंगे और हर रात अलग-अलग गांव में विश्राम करेंगे. यात्रा में बड़ी संख्या में युवा और कार्यकर्ताओं का जत्था भी शामिल है.

7 दिन में 171 किमी करेंगे पदयात्रा

  • 22 सितंबर को सुबह 9 बजे गिरजाबंद हनुमान मंदिर से ध्वजा यात्रा निकलेगी जो नवागांव,मेलनाडीह, कर्रा (रैनपुर),जाली बेलतरा,बेलपारा,अंधियारी पारा,बगदेवा और कोरबी में रात्रि विश्राम किया जाएगा
  • 23 सितंबर को कोरबी से हरदीपारा, पथरापाली,लिम्हा, सलखा,कड़री, नेवसा, गिधौरी, टेकर, भिल्मी,पाण्डेपुर और उच्चभट्ठी में विश्राम किया जाएगा
  • 24 सितंबर को उच्चभट्ठी से भाड़ी,बाम्हू अकलतरी,लखराम, पौंसरा में विश्राम किया जाएगा.
  • 25 सितंबर को पौंसरा से चोरहादेवरी,खैरा,डगनिया, सेलर, खपराखोल और बैमा नगोई में विश्राम किया जाएगा.
  • 26 सितंबर को बैमा नगोई से परसाही, उरतुम,मोहरा, मटियारी चिल्हाटी,लगरा,खैरा,फरहदा और मोपका में विश्राम किया जाएगा.
  • 27 सितंबर को मोपका से प्रारंभ, चुन्नी सिंह तालाब, टेलीफोन एक्सचेंज रोड,राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर,बजरंग चौक,वसंत विहार दुर्गा मंदिर चौक, लिंगियाडीह,अमरैया चौक दुर्गा मंदिर बहतराई चौक,खमतराई ,बिरकोना और कोनी में रात्रि विश्राम किया जाएगा.
  • 28 सितंबर को कोनी से प्रारंभ, सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव, मदनपुर और रतनपुर में समापन होगा.

देखिये लल्लूराम डॉट कॉम का नया छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”