CG Crime News : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले में एक खेत से मूंगफली खाने की घटना को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने पिता-पुत्र को अपनी कार से कुचलकर हत्या कर दी. इस हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. आरोपी और पीड़ित पक्ष आसपास में रिश्तेदार हैं. पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र तीवरागुड़ी गांव का है.


जानकारी के मुताबिक, घटना 22 सितंबर की रात लगभग 11 बजे की है. तीवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि के खेत में बोई हुई मूंगफली तैयार हो चुकी थी. खेतों की रखवाली के लिए उनका छोटा बेटा करण रवि (16 साल) सोमवार की शाम को गया था और खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था. उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने भी पास के खेत में मूंगफली बोई थी. शाम को नर्मदा सोनवानी और उनके दोनों बेटे अपने बोलेरो वाहन से खेत के पास पहुंचे और करण रवि पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे.
देखें वीडियो
इस दौरान उन्होंने एक पक्ष ने नाबालिग पर मूंफली तोड़ने की बात कहते हुए मारपीट करने लगा, बचाव करने आए उसके पिता और बड़े भाई को भी नहीं बक्शा. सूचना के बाद पुलिस दोनों पक्ष को लेकर थाने लेकर आई. जहां माहौल गर्म रहा. पीड़ित पक्ष का आरोपी है कि आरोपियों ने उन्हें थाने के पास जान से मारने कि धमकी दे रहे थे. साथ ही स्कूल जाते वक्त या कहीं भी मिलने पर गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद नकना चौक के पास आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने कार ने त्रिवेणी रवि और उसके बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
देखिये लल्लूराम डॉट कॉम का नया छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें