लखनऊ. गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जीएसटी कम होने से चीजों के दाम बताते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में रवि किशन दावा करते नजर आए कि जीएसटी कटौती होने से जो सामान पहले 1 रुपए में मिलता था वो अब 40 या 45 पैसे में मिलेगा. 100 रुपए की चीज 45 रुपए में और 1 हजार की चीज 450 रुपए या पौने पांच सौ में मिलेगी. 5 हजार की चीज 2650 और 3 हजार का जैकेट 1600 रुपए में मिलेगा. इसी मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने रवि किशन औऱ भाजपा पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- 23 महीने बाद आजम ‘आजाद’: जेल से रिहा हुए सपा नेता, रिहाई पर अखिलेश यादव ने कही चौंका देने वाली बात

अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए और पोस्ट लिखते तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, जीएसटी के नाम पर ‘उदाहरण के साथ’ सब चीज़ों का रेट 50% पर बताने वाले ऐसे लोग, जिन्हें कुछ भी नहीं पता वो ना ही बोलें तो भला है. ये झूठे भले न हों पर अज्ञानी जरूर हैं.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का खौफनाक मंजरः कार और कंटेनर के बीच भिड़ंत, जिंदा जलकर 4 लोगों की मौत, VIDEO आया सामने

आगे उन्होंने कहा, अभी इनके पास दिल्ली या वित्त मंत्री जी की तरफ़ से ‘समझाइश के रूप में डपटाई’ का फ़ोन आता होगा. ऐसा फ़ोन लखनऊ से नहीं आएगा, क्योंकि उधर भी हाल ऐसा ही है. जनता ऐसे लोगों को साथ में बाज़ार लेकर जाए और इनके झूठ की पोल खोले तो इनकी अक़्ल ठिकाने आए. भाजपाई मुंह पर झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकार्ड बना रहे हैं.