हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में शारदीय नवरात्रि पर चल रहे मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव में गैर हिंदू को मेल लगाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ा और विधायक के निर्देश के बाद महिला संचालक को हटा दिया गया।
अनुमति अजय के नाम पर और संचालन की जिम्मेदारी फिरोज
जानकारी के मुताबिक, उत्सव स्थल पर मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों की मौजूदगी की खबर सामने आई। इसी दौरान पता चला कि मेले के संचालन की जिम्मेदारी फिरोज खान नामक व्यक्ति को दी गई थी। गरबे की आधिकारिक अनुमति आयोजक अजय पालीवाल के नाम पर जारी की गई थी, लेकिन उन्होंने मेला संचालन की जिम्मेदारी फिरोज खान को सौंप दी। जैसे ही यह जानकारी स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला तक पहुंची, उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप किया।
‘गोमांस के एक्सपोर्ट पर GST शून्य’, PCC चीफ का गंभीर आरोप, कहा- गाय कटवाना चाहती है सरकार,
सभी लोगों के आईडी की जांच की
उनके निर्देश पर जीतू यादव मौके पर पहुंचे और पंडाल में मौजूद सभी लोगों के आईडी की जांच की। जांच के बाद गैर-हिंदू लोगों को उत्सव स्थल से बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही मेले में शामिल व्यापारियों को साफ हिदायत दी गई कि आगे यदि किसी गैर-हिंदू को मेले या गरबा आयोजन से जोड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गरबा पंडाल में माहौल गंभीर हो गया और आयोजकों को व्यवस्था पर और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें