टुकेश्वर लोधी, आरंग. लगातार विवादों में रहने वाले आरंग के रसनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कृष्णा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डायरेक्टर, सोसायटी के सदस्यों, प्राचार्य, पूर्व-वर्तमान डायरेक्टर डीपीआई, मान्यता कक्ष प्रभारी पाठ्य पुस्तक, कक्ष प्रभारी डीपीआई, पूर्व एवं वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा षड्यंत्रपूर्वक लोगों के साथ आपराधिक कृत्य, धोखाधड़ी, जालसाजी एवं ठगी करने का आरोप लगाते हुए सभी के विरुद्ध अपराध दर्ज करने आरंग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता विकास तिवारी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी आरंग रायपुर में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवी तक संचालित है। इस स्कूल को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने शिक्षा विभाग एवं निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 के नियमों के विपरीत कृष्णा पब्लिक स्कूल समूह भिलाई के त्रिपाठी परिवार को लाभ कमाने के लिए दिया और उक्त सत्र में आरटीई के छात्रों को प्रवेश प्राप्त नहीं हुआ।


उन्होंने बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी आरंग को छत्तीसगढ़ बोर्ड के अंग्रेजी स्कूल संचालन करने मान्यता प्रदान की गई थी। मान्यता प्रारूप-2 शर्तों के बिन्दु क्रमांक 7 में स्पष्ट उल्लेख है कि विद्यालय समुचित प्राधिकारी द्वारा अधिकथित पाठ्यचर्या के आधार पर पाठ्यक्रम का पालन करेगा,. किंतु उक्त स्कूल के सोसायटी के पदाधिकारी, प्राचार्य, डायरेक्टर एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत करके उक्त स्कूल के स्थापना वर्ष 2019-20 से 2025-26 तक शासन द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने वाले राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान परिषद् (SCERT) के निर्धारित पाठ्यक्रम के विपरीत केन्द्रीय माध्यमिक शैक्षणिक अनुसन्धान परिषद् (NCERT) के पाठ्यचर्या के निजी प्रकाशकों के महंगी पुस्तकों से विगत 12-15 वर्षों से शिक्षा विभाग के नियम विरुद्ध अध्ययन करवाया जा रहा है.
शिकायतकर्ता विकास तिवारी ने आगे बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी आरंग का संचालन स्नेह एजुकेशन सोसायटी भिलाई द्वारा किया जाता है। उक्त स्कूल के अध्यक्ष, डायरेक्ट, सोसायटी के सदस्य, प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी विगत 5-6 वर्षों से कृष्णा पब्लिक स्कूल में अध्ययन कर चुके एवं अध्ययन कर रहे छात्र-छात्रों एवं उनके माता-पिता के साथ ठगी की है। कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालन स्नेह एजुकेशन सोसायटी भिलाई के अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना, डुंडा, नया रायपुर (CBSE SCHOOL) के उपाध्यक्ष भी हैं। कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग से पास होने वाले छात्रों को अगली कक्षा के अध्ययन के लिए केपीएस डुंडा, नया रायपुर अवैध रूप से स्थानांतरित करवाते हैं।
उन्होंने बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग सीजी बोर्ड का अंग्रेजी माध्यम का प्राइवेट स्कूल है और केपीएस डुंडा, नया रायपुर सीबीएसई माध्यम का अंग्रेजी स्कूल है। दोनों के पाठ्यक्रम भिन्न-भिन्न है. उक्त स्कूल संचालकों एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत से उक्त स्कूल में अध्ययनरत छात्रों से सीबीएसई स्कूल प्रचारित कर महंगी फीस विगत 5-6 वर्षों से वसूला जा रहा है। उक्त स्कूल के छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक के स्थान पर महंगी और फर्जी सीबीएसई सिलेबस पढ़ाया जा रहा है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
शिकायतकर्ता विकास तिवारी ने कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी आरंग रायपुर के अध्यक्ष, डायरेक्टर, सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों पूर्व, वर्तमान डायरेक्टर डीपीआई इन्द्रावती भवन नया रायपुर, मान्यता कक्ष प्रभारी, पाठ्य पुस्तक कक्ष प्रभारी डीपीआई, पूर्व (सत्र 2018-19 से) एवं वर्तमान के जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर आदि द्वारा षड्यंत्रपूर्वक जनमानस के साथ किए जा रहे आपराधिक कृत्य, धोखाधड़ी, जालसाजी एवं ठगी आदि पर अपराध दर्ज करने आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह को शिकायत पत्र सौंपा है। आपको बता दें कि कृष्णा पब्लिक स्कूल रसनी को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, लेकिन बच्चों के पालकों को CBSE बोर्ड होने की झूठी जानकारी देकर एडमिशन दिया था, जिससे काफी विवाद हुआ था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें