भोपाल। Indore Building Collapse Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते सोमवार को हुए बिल्डिंग गिरने के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जताया शोक

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में एक क्षतिग्रस्त भवन के गिरने से हुए हादसे में जान गवाने वाले दो व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।’

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि सोमवार देर शाम जवाहर मार्ग पर स्थित गोष्टी मोहल्ले के मेन रोड से दो मकान छोड़कर तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग में रहने वाले 14 से 15 लोग दब गए थे। जिनमें से 12 लोगों को घायल अवस्था में निकाल लिया गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बिल्डिंग शंभू बाबा की बताई जा रही है। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H