Bihar Top News Today 23 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 23 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

महागठबंधन में आ सकती है दरार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। ऐसे में महागठबंधन में अब डिप्टी सीएम के पद का खुलेआम दावा भी शुरू हो गया है। वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि हमें इंडिया गठबंधन में कितना सीट मिलेगा ये कोई मायना नहीं रखता। मुझे डिप्टी सीएम का पद चाहिए जैसा कि पहले से मेरे साथ कमिटमेंट किया गया था। मैं उस बात पर आज भी दावा करता हूं।

सब इंस्पेक्टर की निकली भर्ती

बिहार में पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) के 1799 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 05/2025 जारी कर दिया है।

तेज प्रताप ने चिराग को दिया चैलेंज

बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी हैं।विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मंत्री और महुआ विधायक तेज प्रताप यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को सीधी चुनौती दे डाली है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर चिराग पासवान में वाकई दम है तो भाजपा के साथ गठबंधन छोड़ें और अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़कर दिखाएं। तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा अगर चिराग खुद को इतना मजबूत समझते हैं तो भाजपा के सहारे क्यों हैं? क्या खुद पर भरोसा नहीं है? भाजपा की गोदी में बैठकर चुनाव लड़ना ताकत नहीं मजबूरी दिखाता है। तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर रणनीतिक बैठकें चल रही हैं।

विधायक ने दिया विवादित बयान

मधुबनी जिले के लौकहा से आरजेडी विधायक भरत भूषण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू को लेकर विवादित बयान देकर सियासी तापमान बढ़ा दिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में उनके जैसे ऊंची जात के दलाल अब तक पैदा नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कभी ललन सिंह और कभी विजय चौधरी के घर आराम करते हैं और पिछड़ों का अपमान कर रहे हैं। इसके साथ ही राजद विधायक ने कहा कि अररिया और झंझारपुर क्षेत्र में तो नारा तक लिखा गया है- नीतीश जूता खाए खगड़िया में आराम करे अररिया में….

डीजल चोरी पर सियासत तेज

बेतिया की सियासत इन दिनों डीजल चोरी के आरोपों को लेकर उबाल पर है। बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने नगर निगम में डीजल चोरी को लेकर मेयर गरिमा देवी सिकारिया और निगम की सशक्त स्थायी समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने इस पूरे मामले को भ्रष्टाचार का सिंडिकेट करार देते हुए SIT जांच की मांग की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर डीजल भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। अब संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए नगर निगम में बड़े स्तर पर डीजल चोरी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सीधे तौर पर मेयर गरिमा देवी को इस घोटाले की मास्टरमाइंड बताया है।

नीतीश की पुलिस ने कांग्रेसियों को घसीटा

बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। वोट चोरी और SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने आज पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बीच भी बिहार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास को घेरने निकले। हालांकि राजापुल के पास पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया जिससे मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को कॉलर पकड़कर घसीटा और सड़क से हटा दिया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु को पुलिसकर्मी टांगकर गाड़ी तक ले गए। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

बिहार के छपरा जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गड़खा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव में ईंट भट्‌ठे के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में नहाने गए एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे गांव से लगभग 700 मीटर दूर स्थित एक पुराने ईंट भट्‌ठे के गड्ढे में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि बच्चे बिना किसी को बताए वहां पहुंचे थे। नहाने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन बच्चे भी एक-एक कर गड्ढे में समा गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

नीतीश को झटका

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और वैश्य समाज के प्रभावशाली चेहरा श्याम बिहारी प्रसाद ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। उनके इस फैसले को JDU के लिए आगामी चुनाव से पहले एक राजनीतिक नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है।

PK को मानहानि का नोटिस

बिहार की राजनीति में एक बार फिर घमासान मच गया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और मंत्री अशोक चौधरी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) पर झूठे आरोप लगाने के मामले में 100 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। तीन दिन पहले पीके ने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ की जमीन खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया था। अशोक चौधरी ने नोटिस में कहा है कि प्रशांत किशोर के आरोप भ्रामक हैं और उनकी घबराहट तथा बौखलाहट का परिणाम हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशांत किशोर बिना शर्त माफी नहीं मांगते, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पीके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 17 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया था। मंत्री ने आरोप लगाया कि कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद ही पीके ने बौखलाहट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे आरोप लगाए।

फूड प्वाइजनिंग से हड़कंप

बिहार के सासाराम में महिला बटालियन की ट्रेनिंग सेंटर से एक बड़ी खबर सामने आई है। फूड प्वाइजनिंग की वजह से 70 से अधिक प्रशिक्षु महिला सिपाही अचानक बीमार हो गईं जिससे पूरे कैंप और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी बीमार महिला जवानों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।