भोपाल/ दिल्ली। CM Dr. Mohan Met Shivraj Singh In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज मध्य प्रदेश के दो दिग्गजों की मुलाकात चर्चा में रही। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान को वैदिक घड़ी भेंट की।

निगम-मंडल नियुक्तियों से पहले मुलाकात का सिलसिला
दरअसल, एमपी के दोनों दिग्गजों की यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि प्रदेश में निगम-मंडल में जल्द नियुक्ति होने के आसार हैं। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भी मुलाकात की थी। ऐसे में प्रदेश में बड़े नेताओं का एक-दूसरे से मुलाकात की तस्वीरें काफी कुछ बयान कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, ‘आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय मंत्री, आदरणीय भाई साहब शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट के दौरान वैदिक घड़ी दी।’ वहीं शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘आज नई दिल्ली में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट हुई।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें