रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने तीन युवतियों को अलग-अलग समय और स्थान पर अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाए और फिर ब्लैकमेल करता रहा। इतना ही नहीं इन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। फिलहाल पीड़िताओं की शिकायत पर आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह पूरा मामला टांडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया गया कि आकाश पिता मुन्ना मकवाना नामक युवक ने तीन युवतियों के साथ अलग-अलग समय और स्थान पर दरिंदगी की। आकाश ने इस दौरान के पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। हद पार बार तो तब हो गई, जब इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डर और दहशत में आकर पीड़िताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: शहडोल में महिला से सामूहिक दुष्कर्म: चलती बस से नीचे उतारा, ब्रिज के नीचे ले जाकर किया Rape, पूर्व प्रेमी समेत चार पर केस दर्ज
वहीं शिकायत के बाद टांडा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी आकाश को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया। एएसपी विजय डावर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पॉक्सो व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश किया जाएगा। लेकिन इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया और फिर से ये सवाल खड़ा किया है कि डिजिटल दौर में युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कितनी सख्ती जरूरी है।
ये भी पढ़ें: पत्नी को बिल्ली और पति को पसंद है कुत्ता, शादी के बाद 9 महीने रहे साथ, फिर हुआ कुछ ऐसा कि तलाक तक पहुंच गई बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें