राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में गोमांस पर 0% जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने इसे गौवध को बढ़ावा देने वाला बताते हुए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज शाम 5 बजे भोपाल के न्यू मार्केट में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और जीएसटी व्यवस्था के तहत हुई कथित वसूली की सच्चाई बताएंगे।

READ MORE: ये क्या! मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगा दी रिटायर्ड अधिकारी की ड्यूटी, कलेक्टर ने जारी कर दिया आदेश

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार गोमांस निर्यात को बढ़ावा देकर गायों के कटने को प्रोत्साहित कर रही है। पटवारी ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोमांस निर्यातक बन गया है और इसमें भाजपा सरकारों की बड़ी भूमिका है। हम गाय को कटने नहीं देंगे।” इस फैसले को लेकर पार्टी ने दिवाली और गौवर्धन पूजा से पहले व्यापक विरोध की योजना बनाई है। आज व्यापारियों से चर्चा के बाद 26-27 सितंबर को मध्य प्रदेश के हर जिले और ब्लॉक में प्रदर्शन होंगे।

READ MORE: Drugs Case: भोपाल क्राइम ब्रांच ने राजस्थान में मारा छापा, दबिश से पहले भागा आरोपी, ड्रग्स तस्कर ने पूछताछ में किया था खुलासा

आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों और हाईवे पर घूमने वाले गौवंश को कलेक्टर कार्यालय ले जाएंगे। पार्टी ने गौशालाओं में फर्जीवाड़े का भी आरोप लगाया है, जहां गायों को उचित आश्रय नहीं मिल रहा। शहरों में कार्यक्रमों के बाद अगले चरण में कांग्रेसी गौशालाओं का दौरा कर हकीकत उजागर करेंगे।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H