सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। वाड्रफनगर विकासखंड के पशुपतिपुर कन्या आश्रम में अधीक्षिका को साथ में पति को रखने पर खामियाजा भुगतना पड़ा है. विभाग ने हॉस्टल अधीक्षक को कार्यभार से मुक्त कर मूल पद पर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय, राजीव भवन में युवा कांग्रेस लेगी प्रेस कांफ्रेंस, नए व्याख्याताओं के स्कूल आवंटन के लिए ओपन काउंसिलिंग आज से, जूनियर इंडिया हॉकी टीम में अनिशा का चयन समेत पढ़ें अन्य खबरें…

दरअसल, अधीक्षक के साथ पति का हॉस्टल में रहने का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल किया था. ग्रामीणों ने अधीक्षिका पर नियम विरुद्ध पति को हॉस्टल में रखने का आरोप लगाया था.

इस बात की जानकारी मिलने के बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए हॉस्टल अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को उनके मूल संस्था प्राथमिक कन्या आश्रम शाला, पशुपतिपुर में प्रधान पाठक के लिए भारमुक्त कर दिया गया है. सुमित्रा सिंह के स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला कोरवाटोला, विकासखण्ड वाड्रफनगर की सहायक शिक्षक प्रीति सिंह को हॉस्टल की अधीक्षिका का दायित्व सौंपा गया है.