बहराइच. जिले में संचालित मदरसों की जांच शासन की ओर से कराई जा रही है. जिसमें मदरसों के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स सहित दूसरे दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इस बीच बुधवार को पयागपुर थाना क्षेत्र के पहलवारा गांव में चल रहे मदरसे में ऐसा कुछ देखा गया कि जांच टीम के होश उड़ गए. यहां टॉयलेट से 40 नाबालिग बच्चियों को कैद से बाहर निकाला गया.

जानकारी के मुताबित मदरसे की छत पर बने टॉयलेट में नाबालिग बच्चियों को कैद करके रखा गया था. टीम को पता लगते ही उन्होंने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची महिला पुलिस टीम सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जब जब लेखपाल मदरसे की जांच के लिए पहुंचे, तो मदरसा संचालक ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. लेखपाल को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तभी रोका जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी…’, रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा- चंद्रशेखर रावण ने मेरी जिंदगी का तमाशा बना दिया

लेखपाल ने ये सूचना पयागपुर एसडीएम अश्वनी पांडेय को दी. जिसके बाद एसडीएम, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और नायाब तहसीलदार मदरसे पर जांच करने पहुंचे. जब टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो अंदर बच्चियों को देख टीम भी चकरा गई. जिसके बाद बच्चियों को बाहर निकाला गया. फिलहाल इस मामले की सूचना अल्पसंख्यक विभाग दी दे दी गई है. कार्रवाई जारी है. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.