भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 25 सितंबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। यह महा-अभियान मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास से रवीन्द्र भवन तक एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद और स्वदेशी जागरण मंच के 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
READ MORE: CM डॉ मोहन ऊर्जा क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात: सागर में होगा बड़ा कार्यक्रम, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पोर्टल और मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
यह रैली स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने का संदेश देगी। स्वदेशी जागरण सप्ताह का आयोजन प्रदेश के 313 विकासखंडों में किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लोगों को प्रेरित करना है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
READ MORE: सभी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी ला रहे हैं पदक- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह अभियान न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और छोटे व्यवसायियों को भी सशक्त बनाएगा। स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह सप्ताह प्रदेश में स्वदेशी के प्रति जागरूकता लाने और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें