राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के स्वदेशी अभियान पर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि- इनका अभियान दूसरों के लिए है। बीजेपी के नेताओं के घरों में चीन और अमेरिका के प्रोडक्ट हैं। उनके परिवार के लोग चीन और अमेरिका के प्रोडक्ट खरीदते हैं। उनके परिवार में कहां स्वदेशी अभियान है।
कांग्रेस का नेता ही विदेशी
कांग्रेस के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि- जिस कांग्रेस का नेता ही विदेशी हो, उन्हें स्वदेशी का मतलब समझ नहीं आएगा। सामान एक्सपोर्ट भी होता है और इंपोर्ट भी होता है। कई इंडस्ट्रीज को कंपोनेंट विदेश चाहिए होते हैं। उसे अपनाना पड़ता है।
भारतीयों के पसीना से बना उत्पाद
स्वदेशी अभियान लंबा है। स्वदेशी का मतलब होता है भारतीय उद्योग में भारतीयों के पसीना से बना उत्पाद। कांग्रेस महात्मा गांधी का अनुसरण करती तो आज यह स्थिति नहीं आती है। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस के कितने नेता खादी पहनते हैं?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें