मुंगेर। बिहार के दिव्यांग युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुंगेर जिला नियोजनालय 27 सितंबर 2025 को एक विशेष जॉब कैम्प और व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह आयोजन सुबह 10 बजे से जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में होगा।
नामी कंपनियों की भागीदारी
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इस विशेष जॉब कैम्प में कई प्रतिष्ठित संस्थान हिस्सा लेंगे। इनमें यूथ फॉर जॉब्स, डेल्हीवरी और एलआईसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये संस्थान दिव्यांग अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर रोजगार देने के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन भी देंगे।
यूथ फॉर जॉब्स में अवसर
यूथ फॉर जॉब्स संस्था असिस्टेंट और एसोसिएट के 25 पदों पर भर्ती करेगी। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 8,800 रुपये मासिक मानदेय के साथ प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। यह पद खासतौर पर बधिर और 40-60% शारीरिक अक्षमता वाले अभ्यर्थियों के लिए हैं। कार्यस्थल जमालपुर और बिहार के अन्य स्थान होंगे।
डेल्हीवरी कंपनी में भर्ती
डेल्हीवरी कंपनी नोजलमैन के 50 पदों के लिए भर्ती करेगी। यहां 10वीं पास और 18-32 वर्ष आयु सीमा के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को 8,800 रुपये मासिक वेतन और अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। ये पद मुंगेर जिले में ही कार्यरत रहेंगे, जिससे स्थानीय दिव्यांग युवाओं को बड़ा फायदा होगा।
एलआईसी और अन्य संस्थानों में मौके
एलआईसी कंपनी भी दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का अवसर लेकर आई है। लास्ट माइल एजेंट (10 पद) 10वीं पास,18-45 वर्ष आयु सीमा, वेतन 10,000-18,000 रुपये। बीमा सखी (10 पद): 10वीं पास, 18+ आयु, वेतन 7,000 रुपये + कमीशन। ग्रामीण वाहक एजेंट (10 पद): 10वीं पास, 18-35 वर्ष, वेतन 5,000 रुपये + कमीशन। ये सभी पद 40-60 प्रतिशत शारीरिक अक्षमता वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
पंजीकरण और दस्तावेज़ जरूरी
इस जॉब कैम्प में वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा लेकर आना होगा।
जिला प्रशासन की अपील
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने दिव्यांग युवाओं से अपील की है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। यह न केवल रोजगार के मौके देगा बल्कि उनके भविष्य के करियर निर्माण में भी मददगार साबित होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें