परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम दिदावली में सिचाई परियोजना में भ्रष्टाचार और मुआवजे में भेदभाव को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने बांध के पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
60 प्रतिशत ग्रामीण को मुआवजा नहीं मिला
दरअसल ग्रामीणों ने उर नदी सिचाई परियोजना के तहत बनाई जा रही नहर में भ्रष्टाचार, घटिया निर्माण एवं आधे अधूरे मुआवजा दिए जाने के विरोध में बांध के पानी में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर ऊंचाई पर बनाई जा रही और घटिया निर्माण के चलते नहर का पानी गांव में रिसकर आ रहा है। गांव में कुछ लोगों को मुआवजा दिया गया और लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीण को मुआवजा नहीं मिला है। ऐसे में गांव में रहते हुए उनके लिए खतरा बना हुआ है और विस्थापन के लिए मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
डॉक्टर निकला दुष्कर्मीः निकाह का झांसा देकर शिक्षिका को बनाया हवस का शिकार, FIR के बाद आरोपी फरार
सरकारी काम में बाधा का मामला दर्ज
इधर नहर काम कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस थाने में ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि 2200 करोड़ की लागत से उर नदी सिचाई परियोजना का कार्य चल रहा है। हालांकि परियोजना में काम कर रही कंपनी शुरू से ही विवादों में है। काम को लेकर भी पूर्व में कई शिकायतें कंपनी के खिलाफ हो चुकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें