Asia Cup 2025, Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में रिकॉर्ड की बारिश की है. टीम इंडिया के इस विस्फोटक बैटर के साने जो भी गेंदबाज आ रहा है, उसकी धज्जियां उड़ रही हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 37 बॉल पर 75 रन बनाए. आइए जानते हैं अभिषेक के कुछ खास रिकॉर्ड…

Asia Cup 2025, Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री कर गई है. टीम को फाइनल का टिकट दिलाने में अगर किसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वो कोई और नहीं बल्कि गजब फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा हैं. बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने एशिया कप 2025 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. अभिषेक हर पारी में कुछ ना कुछ बड़ा करते जा रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की और 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 75 रन किए. इस पारी के दम पर अभिषेक ने एक दो नहीं बल्कि 4 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. अभिषेक ने अपने मेंटोर युवराज सिंह और टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा से भी आगे निकल चुके हैं.

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के खास रिकॉर्ड (Abhishek Sharma’s special records in Asia Cup 2025)

  1. अभिषेक शर्मा ने युवराज को पछाड़ा

अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 में 25 बॉल पर फिफ्टी जमाई. ये 5वीं बार है जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों पर पचासा पूरा किया. इस रिकॉर्ड के साथ अभिषेक अब युवराज सिंह से आगे निकल चुके हैं, युवी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया के लिए 4 बार ये कमाल किया था.

  1. सूर्या का रिकॉर्ड खतरे में

इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर हैं, जो 7 बार 20 या उससे कम गेंदों पर फिफ्टी जमा चुके हैं. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 6 बार ये कमाल किया था. अभिषेक अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं और जल्द ही सूर्या को पीछे छोड़कर नंबर एक का स्थान हासिल कर सकते हैं.

  1. रोहित का ये रिकॉर्ड तोड़ा

अभिषेक शर्मा टी0 में बतौर ओपनर 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने 5 बार ये कमाल कर दिखाया और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने 4 बार ये कारनामा किया था.

  1. इस मामले में भी रोहित से आगे निकले अभिषेक

अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ा, जिन्होंने 12 सिक्स मारे थे, जबकि अभिषेक इस सीजन अब तक 5 मैचों में 17 सिक्स जमा चुके हैं.

  1. अभिषेक ने रहमानुल्लाह गुरबाज का रिकॉर्ड तोड़ा

अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने इस मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पछाड़ा, गुरबाज ने 8 पारियों में 15 सिक्स मारे थे, जबकि अभिषेक सिर्फ 5 पारियों में 17 छक्के ठोक चुके हैं.

  1. रोहित का ये खास रिकॉर्ड भी ध्वस्त

अभिषेक शर्मा टी20 के एक टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बैटर बने हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 15 छक्के लगाए थे. अब अभिषेक एशिया कप 2025 में 17 छक्कों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं.

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन?

एशिया कप 2025 में अभिषेक का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. अभिषेक ने 5 मैचों में 49.60 की औसत से 248 रन किए, स्ट्राइक रेट 206.67 का है. अब तक वो 23 चौके और 17 सिक्स मार चुके हैं. अभिषेक टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के सैफ हसन हैं, जिन्होंने इस सीजन 3 मैचों में 160 रन किए हैं.