लखनऊ. यूपी में इन दिनों जंगली-जानवरों के हमले और आवासीय क्षेत्रों में भ्रमण करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी लखनऊ के सालेनगर तिराहे के पास बीती रात तेंदुए को घूमते हुए देखा. लोगों ने तेंदुए का फोटो-वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. मामला सामने आते ही वन विभाग की टीम सर्च अभियान में जुट गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं अखिलेश यादव ने तेदुएं की फोटो शेयर कर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, अब तो राजधानी तक आ गए, सरकार को पता चला क्या?

इसे भी पढ़ें- I LOVE MUHAMMAD के नारों के साथ सड़कों पर आए लोग, मौलाना तौकीर रजा ने भी की एंट्री, शहाबुद्दीन बरेलवी बोले- ऐसा इजहार सड़कों पर हरगिज ठीक नहीं

अखिलेश यादव ने 20 सितंबर को जंगली जानवरों के हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला बोला था. अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार में जंगली-जानवरों का आतंक बढ़ गया है. जंगली-जानवरों और छुट्टा पशुओं के हमले में लगातार लोगों की मौत हो रही है. बिजनौर, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर सहित अन्य कई जिलों में यह संकट गहराता जा रहा है. भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं है. 2024 में जंगली जानवरों के हमले में प्रदेश में 60 लोगों की मृत्यु हुई और 220 लोग घायल हुए.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे ही रखैलों के कारण…’ BSA की पिटाई मामले में हेडमास्टर की पत्नी का गंभीर आरोप, महिला शिक्षिका और पूरे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने कहा था कि जबसे भाजपा सरकार आई है, जंगली-जानवरों, बाघ, गुलदार, भेडियां, तेंदुआ के हमले से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह समस्या बहुत विकराल होती जा रही है. गरीब लोग डरे रहते हैं. जंगली जानवर बच्चों को, जानवरों को उठा ले जा रहे हैं. जानवरों के हमले और उनसे संघर्ष की घटनाएं हर दिन हो रही है. बिजनौर, पीलीभीत, बहराईच, संभल, अमेठी, लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों के हमले और किसानों, गरीबों की मृत्यु का जिक्र करते हुए कहा था कि जंगली जानवरों से राजधानी लखनऊ भी सुरक्षित नहीं है. लखनऊ में भी जंगली जानवरों के आने की घटनाएं बढ़ी है.