Bihar Crime: समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सीही गांव में बुधवार देर रात (24 सितंबर) अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। गुरुवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
पीठ और गर्दन पर मारी गोली
मृतक की पहचान पिरोना वार्ड संख्या 3 निवासी सुरेंद्र कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र बुधवार रात अपने जेनरल स्टोर एवं ऑनलाइन सेंटर की शटर गिरा रहे थे। इसी दौरान बदमाश पहुंचे और उन्हें निशाना बना लिया। अपराधियों ने पीछे से सुरेंद्र कुमार की पीठ और गर्दन पर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
घंटों ठप रहा यातायात
हत्या की सूचना फैलते ही गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और हसनपुर-बिथान मुख्य पथ पर पुकार चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क जाम होने से यातायात घंटों ठप रहा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती थी। लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने शव को हाथ नहीं लगाने दिया। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव सड़क से नहीं हटाया जाएगा। इस दौरान मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था
फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं हो सकी थी।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, घात लगाए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें