आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिला पंचायत कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर के कक्ष की छत की सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित बच निकले और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
READ MORE: नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत: भोपाल एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान पड़ा दौरा, मौके पर तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पहले की है। उस समय सीईओ कक्ष में मीटिंग चल रही थी। अचानक छत की सीलिंग गिरने से सभी लोग घबराकर बाहर निकल आए। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद कर्मचारियों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिला। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः छत से गिरी मां और एक साल की मासूम बेटी, दोनों की मौके पर ही मौत
वीडियो सामने आने के बाद जिला पंचायत कार्यालय की भवन सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि भवन की मरम्मत और देखरेख पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें