कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते 04 महीने से सैलरी नहीं मिली है। वहीं सिविल सर्जन डॉ आरके शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों की शिकायत को न सुनते हुए विभाग का कर्मचारी मानने से ही इनकार कर दिया है। अब आउटसोर्स कर्मचारी बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है।

बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे

दरअसल ग्वालियर जिला अस्पताल मुरार में आउटसोर्सिंग के जरिये बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन इनकी परेशानी ये है कि बीते 04 महीने से इन्हें सैलरी ही नहीं दी गयी। ऐसे में आरोप है कि जब इनके द्वारा अपनी शिकायत सिविल सर्जन डॉ आरके शर्मा से की गई तो उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपना कर्मचारी मानने से ही इनकार कर दिया। साथ ही अभद्र व्यवहार किया। ऐसे में अब आउटसोर्स कर्मचारियों ने प्रदर्शन करने का मन बना लिया है।

रफ्तार का कहरः ट्राला ने मोपेड सवार व्यक्ति को कुचला, 20 मीटर तक घसीट कर ले गया,

शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे

मामले में सिविल सर्जन डॉ आरके शर्मा का कहना है कि जिसे कोई भी शिकायत करनी है वह आवाक जावक शाखा में कर सकता है। हमारे यहां आउटसोर्सिंग अलग-अलग कंपनियां काम कर रही हैं, यदि कोई शिकायत है तो वह आवक में अपनी शिकायत कर सकते हैं। मुझसे मिलने के लिए कोई भी आउटसोर्स कर्मचारी नहीं आया है। तनख्वाह समय पर यदि नहीं मिल रही है तो हम इसकी जानकारी लेंगे। हम लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी करेंगे।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः निगम का सफाई दरोगा ट्रैक्टर चालक से रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H