अमृतसर. अजनाला के तलवंडी रायदादू गांव का 8 साल का मासूम अभिजोत अब इस दुनिया में नहीं रहा। किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे इस बच्चे की हालत बाढ़ के कारण और बिगड़ गई, जिसके चलते वह समय पर इलाज नहीं करवा सका। बाढ़ के पानी में घिरा उसका परिवार बेबसी से अपने लाडले को देखता रहा। अभिजोत की मासूम मुस्कान, जो गांव वालों के दिलों को छू लेती थी, अब हमेशा के लिए खामोश हो गई।
सरकारी और सामाजिक प्रयास नाकाम
जब यह खबर सरकार तक पहुंची, तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद अभिजोत के इलाज की जिम्मेदारी ली। उसे रेस्क्यू कर चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल पहुंचाया गया। पंजाब सरकार, खालसा एड, अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद सहित कई एनजीओ ने उसकी मदद की। डॉक्टरों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अभिजोत की नाजुक हालत ने आखिरकार उसे जिंदगी की जंग हारने पर मजबूर कर दिया।

परिवार में मातम, सोनू सूद ने जताया दुख
अभिजोत की मौत से परिवार में मातम छा गया है। उसकी मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। दादी, जो उसे हर अस्पताल ले गईं, अब रोते हुए कहती हैं, “मेरा अभिजोत हर बार घर जाने की जिद करता था, लेकिन अब वह हमेशा के लिए चुपचाप घर आ गया।” सोनू सूद ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अभिजोत को श्रद्धांजलि दी। गांव वालों का कहना है कि अभिजोत हर घर में खुशियां बिखेरने वाला बच्चा था, जिसकी मासूम मुस्कान ने सभी का दिल जीता था।
- शहडोल जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने का आरोप, डॉक्टर आंबेडकर के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत
- वैशाली में दिल दहला देने वाली वारदात, पागल कहने से नाराज भतीजे ने चाचा की गला रेतकर की हत्या
- Rajasthan News: MDS यूनिवर्सिटी मामला; शिक्षक पर कार्रवाई की तैयारी, वायरल वीडियो में दिखे छात्रों की हुई पहचान
- बांग्लादेश में मचा कत्लेआम: सत्ता परिवर्तन के बाद से अबतक 3500 की मौतें, हिंदुओं पर 645 केस… यूनुस सरकार ने खुद ही खोली अपनी पोल
- पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की हुई सुनवाई, अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्णयों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए

