सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम आलोट न्यायालय परिसर के बाहर इंदौर निवासी दानिश खान ने अपनी पत्नी नमीरा को तीन तलाक दे दिया। नमीरा ने आलोट थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नमीरा खान की शादी 18 नवंबर 2020 को इंदौर के दानिश खान से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं। एक चार साल की बेटी और आठ महीने का बेटा है। नमीरा वर्तमान में ताल के नारायण मार्ग पर रहती हैं। मामला रतलाम जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर आलोट का है
15 सितंबर को नमीरा अपने पिता के साथ आलोट न्यायालय में वकील से मिलने आई थीं। शाम करीब 5 बजे कोर्ट परिसर के बाहर दानिश खान अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा। उसने नमीरा को तीन तलाक दे दिया। नमीरा ने अपने पति दानिश, ससुर सरताज खान, सास परवीन बी, ननद उज्जमा खान और बड़े ससुर युसुफ अली पर अश्लील गालियां देने और धमकाने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी नमीरा ने थाना ताल में दानिश और उनके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आलोट न्यायालय में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है।
ये भी पढ़ें: मोहब्बत में एक और बीवी ‘बेवफा’: देवर से दिल्लगी कर बैठी भाभी, पति को भनक लगी तो दी खौफनाक मौत, जानिए लव में लहू बहाने की दास्तां
कोर्ट में रिश्ता किया खत्म
नमीरा को धमकाते हुए कहा कि तुमने थाने में शिकायत कर गलत किया। हमने कोर्ट से जमानत ले ली है, अब तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। हम तुझे नहीं रखेंगे और आज ही तुझे तलाक दे रहे हैं। इसके बाद दानिश ने अन्य परिजनों की मौजूदगी में नमीरा को तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर तलाक दे दिया की और जोर देकर कहा, आज से तेरा-मेरा रिश्ता खत्म।
जान से मारने की दी धमकी
आरोपियों ने नमीरा को थाना ताल में दर्ज शिकायत और आलोट न्यायालय में चल रही कानूनी कार्रवाई वापस लेने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने की चेतावनी भी दी। नमीरा के अनुसार, मौके पर मौजूद अयान और अनस ने बीच-बचाव कर उन्हें और उनके पिता को बचाया। जाते-जाते आरोपियों ने फिर धमकी दी, आज तो तुझे छोड़ दिया, अगली बार नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में दरिंदगी की हदें पार: 3 युवतियों को बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल और फिर…
घटना के बाद नमीरा अपने पिता के साथ आलोट थाने पहुंची और दानिश खान, सरताज खान, परवीन बी, उज्जमा खान और युसुफ अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन तलाक, अश्लील गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें