MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 25 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सागर को करोड़ों की सौगात

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती की उपलक्ष्य में जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए। सीएम करोड़ों ने की लागत के भूमि पूजन और विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सर्वप्रथम सुरखी विधानसभा के जैसीनगर की गोवर्धन टोरी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए तत्पश्चात पौधारोपण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पढ़ें पूरी खबर

जैसीगनर की होगी नई पहचान

मध्य प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अलीराजपुर के बाद अब सागर जिले के जैसीनगर का नाम बदला गया है। जैसीनगर को अब जयशिव नगर के नाम से जाना जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद इसकी घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर

लोकायुक्त एसपी के खिलाफ एक्शन

मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट के जबलपुर खंडपीठ ने रीवा लोकायुक्त एसपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 19 साल पुराने मामले में गवाह पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। रीवा लोकायुक्त एसपी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। 7 दिन के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की चुनाव याचिका

पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा दायर चुनाव याचिका मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। मामले में रामनिवास रावत के बयान हाईकोर्ट में दर्ज हुए। विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग वाली चुनाव याचिका पर बयान दर्ज हुए। दर्ज बयानों का कांग्रेस विधायक के वकील ने कूट परीक्षण भी किया। 4 घंटे से अधिक समय तक केस की सुनवाई हुई। एक गवाह रघुनाथ को याचिकाकर्ता रामनिवास रावत के वकीलों द्वारा गिवन अप किया गया। पढ़ें पूरी खबर

चंद्रशेखर आजाद पर फिर गंभीर आरोप

भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर एक बार फिर डॉ. रोहिणी घाबरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने नए वीडियो में रोहिणी ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर को बहुजन आंदोलन का नायक बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। पढ़ें पूरी खबर

IG इंटेलिजेंस का 2 दिन बाद भी नहीं मिला मोबाइल

आईजी इंटेलिजेंस डॉ आशीष के मोबाइल चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस मोबाइल नहीं ढूंढ सकी। मोबाइल में स्टेट सिक्योरिटी नक्सल ऑपरेशन समेत कई महत्वपूर्व जानकारी मौजूद है। जिससे प्रदेश की सुरक्षा को लेकर खतरा मंडरा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

गुना पुलिस कस्टडी डेथ केस

गुना जिले में पारधी समुदाय के युवक देवा पारधी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दो फरार पुलिस अधिकारियों की सूचना देने वाले पर 2-2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद की गई है, जहां अदालत ने दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की थी। पढ़ें पूरी खबर

मैहर में बीजेपी नेता गिरफ्तार

मैहर में पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। युवती से छेड़खानी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता पर पूर्व में हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह जमानत पर जेल से बाहर है। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व प्रदेश सचिव SC- ST एक्ट के तहत गिरफ्तार

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा पर एसटी-एसटी (SC-ST) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी से जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप, क्रशर को कराया बंद

अवैध उत्खनन को लेकर निवाड़ी जिले में भी कार्रवाई देखने को मिली। जिला पंचायत सदस्य संगीता भूपेंद्र अग्रवाल के नाम स्वीकृत पत्थर की खदान की जगह शासकीय भूमि से अवैध खनन होते पाये जाने पर राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग द्वारा सयुंक्त कार्रवाई की गईं। पढ़ें पूरी खबर

माध्यमिक-प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग व जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कुल 9,882 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। पढ़ें पूरी खबर

दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूमों की मौत

जबलपुर में नवरात्रि की धूम के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। बुधवार शाम तिलवारा थाना अंतर्गत बरगी हिल्स में रानी दुर्गावती सार्वजनिक उत्सव पंडाल के बाहर लगे लोहे के पोल में करंट दौड़ने से दो बच्चे उसकी चपेट में आ गए। दोनों बच्चे आरती में शामिल होने जा रहे थे, जब पंडाल के बाहर लगी बिजली की झालरों के खंभे से करंट फैल गया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H