Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 25 सितंबर को राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया और जनता को संबोधित किया।

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है और सरकारी इमारतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, आप जब भी राजस्थान आते हैं, राज्य को नई सौगातें देकर जाते हैं। पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच से देश विकास के नए अध्याय लिख रहा है और आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
सीएम ने आगे कहा कि जीएसटी जैसे साहसिक फैसलों से देश आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ा है और आज हर घर दीपावली जैसा उत्सव मना रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक 75,503 पदों पर नियुक्तियां दी हैं, जबकि 1.94 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश सरकार के कामों का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हम महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर काम करने जा रहे हैं। हम प्रधानमंत्रीजी, आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
पढ़ें ये खबरें
- स्वतंत्रता सेनानी हरेकृष्ण महताब की 126वीं जयंती पर ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दी श्रद्धांजलि
- ‘रावण और कंस भी हिंदू थे’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर बोले सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज, मैकाले की शिक्षा पद्धति को बताया आतंकवाद की वजह
- अब बिहार की महिलाओं को 2 लाख रुपए का इंतजार, राजद ने सरकारी नौकरी और रोजगार पर कही ये बात
- विस चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को लगा एक और झटका, बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
- क्रिकेट का अनोखा अजूबा… इस बॉलर ने ODI में चटकाए दिए सभी 10 विकेट, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
