Rajasthan News: जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। नांगल मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा पत्थरों से भरा डंपर शिवकुंडा की तलाई के पास सड़क किनारे बैठे तीन लोगों पर चढ़ गया। इसके बाद डंपर बिजली के ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया और शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

हादसे में 32 वर्षीय शंकर लाल सैनी और 40 वर्षीय ओमप्रकाश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 वर्षीय सोहन लाल सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। आग लगने से मृतकों के शव बुरी तरह जल गए। डंपर चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दिल्ली हाईवे जाम कर दिया और मृतक का शव सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और अन्य योजनाओं का लाभ देने की मांग उठाई गई। करीब चार घंटे तक चली वार्ता के बाद देर रात समझौता हुआ और करीब 1:30 बजे धरना समाप्त किया गया।
आमेर एसडीएम बजरंग लाल स्वामी ने बताया कि प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच सात बिंदुओं पर सहमति बनी है। मृतकों और घायलों को सरकारी सहायता दी जाएगी।
हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों ने ओवरलोड और तेज रफ्तार डंपरों पर रोक लगाने की मांग की। आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ने कहा कि जरूरत वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे और सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जाएंगे।
पढ़े ये खबरें
- तेज प्रताप यादव की नई पार्टी का चुनाव चिह्न घोषित, पोस्टर में दिखे पांच महापुरुष, लालू – रबड़ी गायब
- कांड करोगे तो पुलिस ठोक देगी! 7 साल के बच्चे के 2 हत्यारों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जानिए कांड की पूरी कहानी
- लंपी वायरस अलर्ट: केस आने के बाद पशुपालकों में डर का माहौल, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
- डिफेंस स्टॉक्स में धमाका: BEL VS HAL, कौन देगा निवेशकों को बड़ा मुनाफा?
- कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण पर सियासत: BJP बोली- सोशल साइट्स पर देश में आग लगाने की बात, CONG ने कहा- बीजेपी ने दिया उग्रवाद का प्रशिक्षण