Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 में हुए कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर एक भी शब्द नहीं बोला, जबकि यह घटना पूरे राज्य को झकझोर चुकी थी.

गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, बांसवाड़ा आए प्रधानमंत्री मोदी ने कन्हैयालाल प्रकरण में न्याय को लेकर कुछ नहीं कहा. पहले गृह मंत्री और अब प्रधानमंत्री की चुप्पी जनता को व्यथित कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है और इसे सिर्फ चुनावी राजनीति तक सीमित रखा गया. उनके मुताबिक, एनआईए अपराधियों को तीन साल बाद भी सजा दिलाने में नाकाम रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री चुनाव से पहले दी गई ‘मोदी की गारंटी’ पर जवाब देते. राजस्थान में इस गारंटी की हवा निकल चुकी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में केंद्र और राज्य की 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस पर गहलोत ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों का मकसद सरकार की उपलब्धियां और भविष्य की दिशा बताना होता है, लेकिन अब यह परंपरा खत्म होती दिख रही है. सरकारी मंच से कांग्रेस पर हमला करना उचित नहीं है,” उन्होंने जोड़ा.
गहलोत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा नाम बदलने से हमें ऐतराज नहीं, पर सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार ने या तो कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर दिया है या उन्हें कमजोर कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘डर्टी बाबा’ स्वामी चैतन्यानंद की मुंबई में मिली अंतिम लोकेशन; कभी भी गिरफ्तार हो सकता है, 17 छात्राओं ने यौन शोषण का लगाया है आरोप
- 30 करोड़ का रबर IPO खुला… लेकिन GMP ‘जीरो’, क्या निवेशक होंगे मायूस या होगी धमाकेदार एंट्री?
- तेजस्वी का बेगूसराय दौरा आज, तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा और दो प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण
- विधान परिषद सदस्य लालजी निर्मल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- वोट पाने के लिए आरक्षण और अंबेडकर की बात कर रहे हैं, असल में विरोधी हैं
- शेयर बाजार में अचानक भूचाल: सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, फार्मा सेक्टर में 4% गिरावट का असली कारण क्या?