राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तराखंड के देहरादून में छात्रों के धरने ने अब राष्ट्रीय स्तर पर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। एक छात्रा का बयान वायरल होते ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे रीपोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा, तो BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार में दिग्विजय और राहुल गांधी को ‘आतंकी-ISI एजेंट’ तक बता दिया। शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। 

READ MORE: ये क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय ? मंत्री ने कहा- जवान बहन को चौराहे पर KISS कर लेते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस ने बोला हमला

दरअसल देहरादून में धरने पर बैठी एक छात्रा ने कहा, “जिस दिन युवाओं ने नेपाल जैसी हालत कर दी और मौसम खराब रहा, तो ये भाग भी नहीं पाएंगे। उत्तराखंड में मौसम खराब रहा, तो इन्हें लेने हेलिकॉप्टर भी नहीं आएंगे। नेपाल में तो हेलीकॉप्टर से नेताओं को उठाया गया था, यह जिंदा जलाए जाएंगे।” छात्रा ने उत्तराखंड सरकार पर मनमानी का भी आरोप लगाया। 

इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, “देश का युवा जागरुक है। उल्लू बनाने वालों की दुकान पर ताला जड़ देगा।”  वहीं BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय के इस रीपोस्ट पर तीखा पलटवार किया। शर्मा ने कहा, “वो चाहते हैं कि उन्हें कैसे भी सत्ता मिल जाए। जिस तरह आजादी के समय जिन्ना सत्ता के लिए भूखा था, उसी सत्ता की भूख में कांग्रेस के राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह हो गए। यह दोनों हिंदुस्तान को जलाना चाहते हैं।”  

READ MORE: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल: लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ, कहा- फ्री का पैसा बांट रही सरकार, VIDEO वायरल

शर्मा ने आगे आरोप लगाया, “राहुल गांधी कभी नेपाल और बांग्लादेश का उदाहरण देकर, कभी अफगानिस्तान का उदाहरण देकर हिंदुस्तान के नौजवानों को भड़काने का काम करते हैं। कह रहे हैं हमारी बात नहीं मानी गई तो हम आग लगा देंगे। हमारी बात नहीं मानी गई तो हेलीकॉप्टर से भी नहीं उठाया जा सकते, उनको तो यहीं जला दिया जाएगा, मार दिया जाएगा। शर्मा ने तो यहां तक कह डाला कि “मुझे ऐसी शंका है कि दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी आतंकवादी, ISI और माओवादियों के संपर्क में हैं। यह भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए भारत में आगजनी, लूटपाट का माहौल बनाना चाहते हैं। यह भारत में सत्ता हथियाना के लिए भारत को जलाना चाहते हैं।” बीजेपी विधायक ने कहा “मैं सर्वोच्च न्यायालय से भी प्रार्थना करूंगा कि आप आग लगने वाले दोनों नेताओं के भड़काऊ पोस्ट पर संज्ञान लें और इनको सजा सुनाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H