कुमार इंदर, जबलपुर। नवरात्रि की धूम में एक दर्दनाक हादसा जबलपुर के बरगी हिल्स इलाके को शोक में डुबो गया। तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स में स्थित दुर्गा पंडाल के पास बुधवार रात को करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय आयुष झारिया और 10 वर्षीय वेद श्रीवास के रूप में हुई है। दोनों बच्चे पंडाल के बाहर लगी बिजली की झालरों से जुड़े लोहे के खंभे को छूने के दौरान करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं।
READ MORE: दर्दनाक हादसा: दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत, लोहे के पोल को छूते ही चली गई जान, अवैध बिजली कनेक्शन पर उठे सवाल
इस हृदयविदारक घटना पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कलेक्टर को तत्काल निर्देश दिए कि मृत बच्चों के परिजनों को रेड क्रॉस कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलेक्टर ने एसडीएम अनुराग सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे पंडाल में आरती के लिए जा रहे थे और खेलते-खेलते उन्होंने लोहे का पाइप पकड़ लिया, जहां बिजली की तारों से करंट उतर आया था। तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर ने एसडीएम अनुराग सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें