हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ एडीएम नवजीवन पवार इन दिनों अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में हैं। हालात यह हैं कि पूरा महकमा उनके खिलाफ खौल रहा है और जिलेभर के एसडीएम व तहसीलदार अंदर ही अंदर बगावत का मन बना चुके हैं।
कलेक्टर जहां अपने मातहत अधिकारियों के साथ सहज और सहयोगी रवैये के लिए जाने जाते हैं, वहीं एडीएम पवार इसके ठीक उलट माने जा रहे हैं। उनके आदेशों ने अफसरों के बीच बेचैनी फैला दी है। निर्वाचन का चार्ज मिलने के बाद उन्होंने जिलेभर के एसडीएम को ऐसे नोटिस जारी कर दिए, जो आम तौर पर केवल चुनाव के दौर में लागू होते हैं। अचानक आए इन फरमानों से अधिकारियों में खासी नाराजगी है और कहा जा रहा है कि उनकी कार्यशैली कलेक्टर की मंशा से बिल्कुल मेल नहीं खाती।

विवादों से पुराना नाता
नवजीवन पवार का विवादों से रिश्ता कोई नया नहीं है। सूत्र बताते हैं कि जब वे धार में पदस्थ थे तब उन्होंने शराब माफिया की एक अपनी पर्सनल कार से गाड़ी पकड़ने पहुंच गए थे। जिसमें महाशय के दोस्त शामिल थे। इसके बाद मामला इतना बिगड़ा कि शराब माफिया ने उन्हें कथित तौर पर अगवा कर लिया। यही नहीं, पवार पर शराब कारोबारियों से 10 लाख रुपये की डिमांड करने तक के आरोप लगे। सूत्र यहां तक बताते हैं कि जिस शराब से भरे ट्रक को पकड़ने के लिए यह पर्सनल गाड़ी से अपने दोस्तों के साथ गए थे उसे शराब माफिया सुखराम ने ढाबे पर इन महाशय की जमकर पिटाई कर दी थी। डर से इन्हें छुपकर मौके से भागना पड़ा था। इस घटना ने उनकी कार्यशैली पर पहले भी गंभीर सवाल खड़े किए थे।
महिला कर्मचारियों से बदसलूकी के आरोप
सूत्र यह भी बताते हैं कि कलेक्ट्रेट में पदस्थ महिला कर्मचारियों से एडीएम पवार के व्यवहार को लेकर भी कई बार शिकायतें उठ चुकी हैं। उन पर महिला कर्मचारियों से बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते उनका नाम लगातार विवादों में घिरा रहा है।
महकमे में बढ़ता गुस्सा
अब हालात यह हैं कि पवार के ताजा आदेशों से पूरा महकमा नाराज है। अफसरों में यह चर्चा तेज है कि एडीएम की इस कार्यशैली से चुनावी कामकाज पर भी असर पड़ सकता है। अंदरखाने अधिकारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और सवाल यह उठने लगे हैं कि आखिर ऐसे अफसर पर लगाम कौन लगाएगा। इंदौर कलेक्ट्रेट का माहौल इन दिनों गरमाया हुआ है और एडीएम नवजीवन पवार का नाम एक बार फिर विवादों के घेरे में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें