शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के दिग्गज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ‘KISS’ वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने राहुल गांधी के प्रियंका को बीच सड़क चूमने की बात कही। फिर इस पर सफाई भी दी। लेकिन अब कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए तीखी टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें: ‘टुकड़े-टुकड़े में बांट देंगे तो ठीक नहीं’, कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के KISS वाले बयान पर दी सफाई, कहा- मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं

दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नाराजगी जताई है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बूढ़े हो गए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो उनका दिमाग खराब हो गया। इसलिए पगलाहट में बयान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ये क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय ? मंत्री ने कहा- जवान बहन को चौराहे पर KISS कर लेते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस ने बोला हमला

जीतू पटवारी ने कहा, कैलाश विजयवर्गीय ने घृणित टिप्पणी की है। भारतीय संस्कृति और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को चुनौती दी है। पटवारी ने मंत्री को दिमागी रूप से पापी और विकृत मानसिकता का व्यक्ति बताया। साथ ही उनसे इस्तीफा मांगा।

ये भी पढ़ें: ADM की कार्यशैली पर बवाल: शराब माफिया ने महाशय की जमकर की थी पिटाई, जान बचाकर मौके से भागने की आई थी नौबत, इंदौर कलेक्ट्रेट का माहौल गरमाया

जीतू पटवारी ने कहा, ‘कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर भाजपा के नेताओं से महिलाओं से प्रदेश के नागरिकों से प्रार्थना है कि ऐसी विकृत मानसिकता के लोग मंत्री पद पर बैठेंगे तो यह हमारी संस्कृति की रक्षा कैसे कर सकते हैं? उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी नहीं की है। यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर टिप्पणी है। इनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया..इसलिए 70 साल के बुजुर्ग का दिमाग खराब हो गया है। पागल हो गया है। पगलाहट में बयान दे रहा है..उसकी निंदा होनी चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H