रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार 27 सितंबर से दो दिवसीय “रायपुर रास” गरबा कार्यक्रम का आयोजन वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में आयोजित है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष सार्थक शर्मा ने बताया कि अष्टविनायक रियल्टीज की प्रस्तुति में श्री बालाजी बिल्डर्स, मेट्स यूनिवर्सिटी एवं संस्कृति अलंकार ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वाधान से रायपुर रास गरबा का आयोजन होना है. कार्यक्रम का प्रारंभ शाम 7 बजे से होगा.

अध्यक्ष सार्थक ने बताया कि आयोजन स्थल पर आने व कार्यक्रम में शामिल होने प्रतिभागियों के पास एंट्री पासेस होने चाहिए, इसके साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में ही प्रतिभागियों को गरबा खेलने की अनुमति प्रदान की जाएगी. सार्थक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल बनाने हेतु कई सामाजिक हस्तियों सहित राजनीतिक व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. वही बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट गरबा क्वीन सहित अनेक खिताब प्रतिभागी जीत सकते है. विजेताओं को एटी ज्वेलर्स की ओर से हीरे की अंगूठी एवं श्री ट्रेवल्स की ओर से स्विट्जरलैंड एवं एम्स्टर्डम ट्रिप स्पॉन्सर्ड किया जाएगा.
कार्यक्रम में विशेष सहयोग के रूप में रायज़न ग्रुप, कीआ महादेवा सहित अनंतरा मार्ट, साईं टीवीएस,यूनिवर्सल सर्विसेज,गोल्डन मोमेंट्स, गिफ्टशाला, सुमन सहित इवेंट को सफल बनाने में ग्लिटर्स एंटरटेनमेंट, वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, डेकोर पार्टनर सन्नी सलूजा का विशेष सहयोग रहेगा.
वही बिग इवेंट एवं एब्सोल्यूट फोटोग्राफी द्वारा कार्यक्रम की शानदार तस्वीरें और वीडियो बनाई जाएगी, साथ ही रील वाला द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाकर कार्यक्रम को प्रमोट किया जाएगा. सार्थक ने बताया कि दिया कोचर द्वारा आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए गरबा कार्यक्रम के ग्राफिक्स की अनोखे अंदाज में डिजाइनिंग की जा रही है जिसे स्मृति प्रिंट हाउस द्वारा अंतिम आकार दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें