अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और कराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके अभिनेता पवन सिंह आज बिक्रमगंज कोर्ट में पेश हुए। यह पेशी उनके ऊपर लगे आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले को लेकर हुई। कोर्ट परिसर में जैसे ही पवन सिंह पहुंचे उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। फैन्स ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पवन सिंह पर यह मामला पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले में तय सीमा से अधिक गाड़ियां शामिल थीं जो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना गया। इस संबंध में बिक्रमगंज समेत कई थाना क्षेत्रों में उनके खिलाफ केस दर्ज हुए थे। हालांकि उन्हें इन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत आज उन्हें अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना पड़ा।
कोर्ट परिसर में सेल्फी लेने वालों की भीड़
पवन सिंह की कोर्ट में पेशी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोर्ट परिसर कुछ समय के लिए मानो सेलिब्रिटी शो में तब्दील हो गया। पवन सिंह ने भी प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कोर्ट में हाजिरी दर्ज करवाई।
कराकाट सीट से लड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कराकाट सीट से मैदान में उतरकर राजनीति में कदम रखा था। हालांकि वे यह चुनाव जीत नहीं सके, लेकिन उनके प्रचार अभियान ने खासा ध्यान खींचा था। प्रचार के दौरान उनके स्टारडम और भीड़ ने चुनाव आयोग की नजरें खींच ली थीं, जिसके बाद नियम उल्लंघन के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें