कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी बैठक बुलाई गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पटना पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी कार्यालय में चल रही इस बैठक में बिहार बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं। इसमें उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक, संगठन महामंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। सभी नेता विधानसभा वार चुनावी तैयारी और बूथ स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन
इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सामने मुख्य फोकस बिहार विधानसभा चुनाव 2025 है। धर्मेंद्र प्रधान और बीएल संतोष विधानसभा सीटों पर जमीनी हालात का फीडबैक लेंगे और संगठन के स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर चुनावी रणनीति तय की जाएगी।
देर शाम अमित शाह की भी एंट्री, मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारियां
पार्टी सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह भी देर शाम पटना पहुंच सकते हैं। शाह की उपस्थिति में होने वाली कोर कमेटी बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं और संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा संभव है।
संगठन से लेकर चुनाव प्रबंधन तक पर फोकस
बीजेपी की यह बैठक न केवल सीट बंटवारे या प्रत्याशी चयन को लेकर महत्वपूर्ण है, बल्कि इसमें मिशन 2025 के तहत बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की योजना पर भी फोकस रहेगा। संगठनात्मक कसावट, सोशल मीडिया रणनीति, जातिगत समीकरण और गठबंधन की संभावनाएं भी एजेंडे में रहेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें