हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में सनसनीखेज हत्या के एक मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाणगंगा इलाके में अपने ही पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) डी.पी. मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाते हुए साफ कहा कि अभियोजन ने जो साक्ष्य पेश किए हैं, वह आरोपी को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त हैं।
यह भी पढ़ें: बैतूल में गौ तस्करी! कार में भरकर कत्लखाने ले जा रहे थे गोवंश, हिंदू संगठनों ने पकड़ा, गाड़ी में की तोड़फोड़, ड्राइवर फरार
मामला साल 2017 का है, जब यादव नंद नगर की गली नंबर 3 में प्रेमचंद कुमावत (45) का शव नाली में पड़ा मिला था। शव पर रस्सी के फंदे के निशान थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी संगीता का अवैध संबंध लक्की उर्फ प्रदीप यादव से था। दोनों ने प्रेमचंद को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अर्बन ट्रांसफार्मेशन समिट- 2025 का किया शुभारंभ, कहा- शहरीकरण आज की सबसे बड़ी जरूरत
जांच के दौरान गवाहों ने बताया कि घटना वाली रात संगीता, प्रदीप और एक अन्य साथी विक्की ने मिलकर प्रेमचंद को पीटा और फिर रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद शव को नाली में फेंक दिया गया ताकि मामला आत्महत्या या दुर्घटना जैसा लगे। पुलिस ने कॉल डिटेल, गवाहों के बयान और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: Tikamgarh News: ABVP ने SP कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज
पूछताछ में संगीता और प्रदीप ने अपराध कबूल कर लिया। अदालत ने दोनों दोषियों-लक्की उर्फ प्रदीप और संगीता को धारा 302/34 के तहत आजीवन कारावास, धारा 201 में लक्की को 7 साल का अतिरिक्त कारावास और दोनों पर कुल 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: बैतूल के मिशनरी स्कूल में हंगामा: स्टूडेंट्स को तिलक और कलावा बांधने पर पाबंदी पर भड़का हिंदूवादी संगठन, प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल ने मांगी माफी
इस केस की पैरवी विशेष लोक अभियोजक आरती भदौरिया ने की। केस की गंभीरता को देखते हुए इसे चिन्हित एवं जघन्य अपराध की सूची में रखा गया था और अभियोजन ने हर पहलू पर गहन तर्क पेश किए। गौरतलब है कि इस वारदात का तीसरा आरोपी विक्की अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें