योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सरपंच के घर डकैती मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचा है। वहीं आरोपियों के पास से 1.17 करोड़ का माल जब्त किया है। मुरैना के युवक के साथ मिलकर राजस्थान के बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाशों पर 50 हजार का इनाम था। वहीं एक बदमाश अब भी फरार है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला जौरा था क्षेत्र के अलापुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार, अलापुर सरपंच मंजू यादव व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव के घर से 70 लाख की नकदी, 70 तोला सोने के गहने, दो रायफल, एक किलो चांदी की डकैती हुई। ढाई महीने बाद शुक्रवार को एसपी समीर सौरभ ने प्रेसवार्ता बुलाकर इस डकैती का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुखबिरो के कारण पुलिस को कुछ दिन बाद ही पता लग गया कि बदमाश राजस्थान के नगर क्षेत्र के हैं। मुरैना के रहने वाले विवेक गुर्जर ने डकैती की योजना बनाई, रैकी भी की थी।
ये भी पढ़ें: 56 का प्रेमी, 27 की प्रेमिका और… 6 साल तक रिलेशनशिप में बनाया संबंध, फिर शादी के बाद भी लूटी इज्जत, हैरान कर देगी अधेड़ के हवस की कहानी
इसके बाद धौलपुर निवासी अपने मामा नेता उर्फ जयपाल गुर्जर के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि डकैती में शामिल सात बदमाशों में से छह को पकड़ लिया गया है, जिनमें नेता उर्फ जयपाल पुत्र दाताराम गुर्जर निवासी प्यारे का पुरा नगर, होली पुत्र भबूती गुर्जर निवासी प्यारे का पुरा, रामू पुत्र रमेश गुर्जर निवासी खबैलपुर थाना कंचनपुर, भोंटा उर्फ रामगोपाल पुत्र सुंदरलाल गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा, नगर, गब्बर पुत्र रनवीर गुर्जर निवासी मुरहन का पुरा नगर और विवेक गुर्जर पुत्र राधेश्याम गुर्जर निवासी बावरखेड़ा, सरायछौला को पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें: अवैध संबंध में की पति की हत्या, कोर्ट ने कातिल पत्नी और प्रेमी को सुनाई उम्रकैद की सजा, इस तरह बेरहमी से उतारा था मौत के घाट
आरोपियों के पास से दो कट्टे, कारतूस, 47.15 लाख नकदी, 38 तोला सोने के जेवर, लूटी गई दोनों रायफलें, बोलेरो, केंटर आदि सामान जब्त किया है। एक अन्य आरोपी रामसुत उर्फ रामसुख गुर्जर निवासी बरेला का पुरा फरार है, लेकिन उसके पास मौजूद सरपंच पति की रायफल पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार रामसुत पर 13.85 लाख की नकदी व 18 तोला सोने के गहने हैं, जिसे जल्द ही जब्त किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें