जगदलपुर। माओवादियों का खौफ दिखाकर कोडेनार क्षेत्र के भुरसीरास के ग्रामीण से मारपीट करने वाले आठ माओवादी समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके खिलाफ बलवा आर्म्स एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत अपराध कायम कर इन्हें जेल भेज दिया गया.
केशलुर एसडीओपी निमेश बरैय्या ने बताया कि 29 अगस्त को भूरसीरास ग्राम में कथित तौर पर माओवादी महंगू के 8 समर्थक भीमा मंडावी, राजू सोढी, सुखराम मंडावी, लखमा मंडावी, लखमा माडवी, बुधराम कवासी, हडमो मंडावी, लक्ष्मण कश्यप, हाथों में तीर धनुष कुल्हाड़ी लेकर गांव के सुकड़ा नाम के व्यक्ति के घर लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आ धमके और उसके साथ मारपीट की.
किसी तरह जान बचाकर सरपंच दुर्गा के घर पहुंचा और उसने फोन के माध्यम से कोडेनार पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोडेनार पुलिस और पखनार चौकी की पुलिस ने इन कथित 8 माओवादी समर्थक को गिरफ्तार किया और इनके खिलाफ 147 148 149 323 506 तथा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एसडीओ पी बरैय्या के अनुसार इस क्षेत्र में माओवादियों के नाम से पूर्व में भी कई वारदातें की गई है जिसके तहत साडरा क्षेत्र में रेलवे पंत को नुकसान पहुंचाना भी शामिल