Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में शुक्रवार, 26 सितंबर को शिक्षा विभाग की पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक हुई। आयोग सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11,959 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा उप प्राचार्य पद का रहा, जहाँ 11,886 अधिकारियों को पदोन्नति मिली। कुल मिलाकर 12,193 पदों पर पदोन्नति की अनुशंसा की गई। अधिकारियों के मुताबिक, शिक्षा विभाग के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रमोशन ड्राइव है।

किस वर्ष के अधिकारी शामिल
बैठक में चयन वर्ष 2023-24 के 8,167 और 2024-25 के 3,719 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया। उच्च प्रशासनिक स्तर पर भी बदलाव हुए हैं 2025-26 चयन वर्ष के तहत उपनिदेशक के 53, संयुक्त निदेशक के 18 और अतिरिक्त निदेशक के 2 पद स्वीकृत किए गए।
रिव्यू डीपीसी में भी प्रमोशन
रिव्यू डीपीसी के तहत 234 पदों पर प्रमोशन की अनुशंसा हुई। इनमें सबसे ज़्यादा पद इतिहास (52), हिन्दी (44) और राजनीति विज्ञान (37) विषयों में रहे। इसके अलावा अंग्रेजी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, संस्कृत, भूगोल, समाजशास्त्र, वाणिज्य और उर्दू के प्राध्यापक पद भी शामिल हैं।
बैठक में मौजूद अधिकारी
मीटिंग में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, संयुक्त सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) मनीष गोयल, कार्मिक विभाग प्रतिनिधि सिराज अली जैदी और जिला शिक्षा अधिकारी सोनिया शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- पटना में चोरों का आतंक, सेवानिवृत्त कोल इंडिया अधिकारी के घर 19 लाख का चूना लगा फरार हुए शातिर, वारदात CCTV में कैद
- अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों में अगले 6 महीने के लिए AFSPA लागू, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन ; ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित
- भाजयुमो की संभागीय बैठक : बीजेपी नेताओं ने कहा – युवा कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं
- ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में…’ प्रिंसिपल ने लेडी टीचर को भेजे गंदे मैसेज, लिखा- तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, I Love You, मेरी भावनाएं तो समझ ही गई होगी…
- तेजस्वी यादव बोले- सरकार बदलिए, रोजगार पाइए, अब नीतीश की हालत नहीं है बिहार चलाने की, कार्यक्रम में पहनाया गया सोने का मुकुट