इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। Principal Sends Obscene Messages To Lady Teacher: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से अश्लील प्रिंसिपल का हैवानियत भरा चेहरा उजागर हुआ है। पिपरिया हथवांस के पीएम श्री स्कूल के प्रिंसिपल ने लेडी टीचर को अश्लील मैसेज भेजे। जिसमें उन्हें प्रपोज करते हुए लिखा, तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, I Love You…।
पीएमश्री हाई स्कूल के अश्लील प्राचार्य का नाम सुरेश श्रीवास्तव है, जिन्होंने अपने ही स्कूल की शिक्षिका को अभद्र मेसेज किए। प्रिंसिपल ने टीचर को I Love You तक का मैसेज भेज दिया।

अश्लील प्रिंसिपल की चैट वायरल
प्रिंसिपल की शिक्षिका को की गई अश्लील चाट सामने आई है।
प्राचार्य: मैंने दो दिन पूर्व आपके लिए कुछ भेजा था। लेकिन तुमने उसका कुछ भी रिएक्ट नहीं किया। कोई बात नहीं, डोंट वेरी एंड बी हैप्पी। यह चर्चा किसी से भी मत करना कि मैंने आपके लिए कुछ भेजा था। आप पर मुझे पूरा विश्वास है कि यह बात आप किसी को नहीं बतलाएंगे।
लेडी टीचर: सर जी, क्या भेजा था?
प्राचार्य: मुझे स्टाफ में सबसे ज्यादा भरोसा आप पर है। आप किसी को नहीं बतलाएंगे। वैसे आप एक शिक्षिका हैं। मेरे भावनाओं को तो आप समझ ही गई होंगी। कसम खाओ किसी को नहीं बतलाओगी तो मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करूं।
लेडी टीचर: जी सर
प्राचार्य: फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है। तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो I Love You, मुझे आपका जवाब YES और NO में चाहिए।
शिक्षिका ने विरोध करते हुए प्राचार्य को लिखा कि आप मेरे पिता समान हैं। उसके बाबजूद प्राचार्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। जिसके बाद मामले की शिकायत स्थानीय स्तर पर की। लेकिन आरोप है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले को दबा दिया। जब प्राचार्य पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तब शिक्षिका ने डीईओ से शिकायत की।

जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रहलादी ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित कर मामले की जांच शुरू की। आज तीन सदस्यीय जांच टीम ने स्कूल पहुंच कर प्राचार्य ओर शिक्षिका के बयान दर्ज किए हैं। जांच दल के प्राचार्य संजीव दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है। वही जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव जेडी कार्यालय भेजा जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें