हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर का बीआरटीएस को बुधवार से तोड़ने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी। करीब 11.47 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर निरंजनपुर से लेकर राजीव गांधी प्रतिमा तक बनाया गया था और इसे तैयार हुए लगभग 12 साल हो चुके हैं।
चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा
बीआरटीएस को हटाने की प्रक्रिया इसी साल 27 फरवरी को कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद शुरू हुई थी। इसके बावजूद तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के चलते अब तक काम टलता रहा। लेकिन अब निगम और प्रशासन ने तय कर दिया है कि बुधवार से इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।
चौड़ीकरण योजनाओं का रास्ता खुलेगा
बीआरटीएस को इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बनाया गया था, लेकिन समय के साथ यह शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया। चौड़ी सड़कों की जगह घेरकर बनाए गए इस कॉरिडोर से जाम की समस्या और बढ़ी। कई बार नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी इसके हटाने की मांग उठाई। अब बीआरटीएस टूटने के साथ ही शहर में नई सड़क चौड़ीकरण योजनाओं का रास्ता खुलेगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें