बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. कहा जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. इस मामले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इस बीच पुलिस हिरासत का उनका एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में मौलाना तौकीर ने पत्थरबाजों को मुबारकबाद दी है. इधर प्रशासन हिरासत में मौलाना की खातिरदारी में जुटा है. सुबह से शाम तक डीएम, SSP मौलाना के साथ रहे. जुमे से पहले अधिकारी मौलाना की खुशामद करते दिखे. वीडियो में तौकीर कह रहे हैं कि सरकार मुसलमानों की मुखालफत पर आमादा है. मेरा झूठा पैड इस्तेमाल कर गुमराह किया गया है. हमें जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा.
इसे भी पढ़ें : नारेबाजी, पथराव और लाठीचार्ज: बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, मौलाना तौकीर रजा के ऐलान से बिगड़ा माहौल
मौलाना ने पत्थरबाजी के आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि पुलिस ने मुसलमानों पर जानबूझकर लाठियां चलाई है. मुझे गिरफ्तार कर लो या गोली मार दो, लेकिन सरकार का रवैया एकतरफा है. बता दें कि बारादरी क्षेत्र के फाईक एंक्लेव में मौलाना को हाउस अरेस्ट किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें