कर्ण मिश्रा, गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 जुलाई 2024 को पुलिस हिरासत में हुई 25 वर्षीय देवा पारदी की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने फरार चल रहे दो पुलिस अधिकारियों—तत्कालीन म्याना थाने के इंस्पेक्टर संजीव मावई (संजीत सिंह मावई) और एएसआई उत्तम सिंह कुशवाहा—पर प्रत्येक के लिए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इन दोनों पर गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके हैं और वे ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ घोषित कर दिए गए हैं।
READ MORE: 12 साल बाद खत्म होगी इंदौर शहर की असफल योजना: बुधवार से टूटना शुरू होगा बीआरटीएस, लोगों को ट्रैफिक बाधा से मिलेगी मुक्ति
इसके साथ ही, ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया है। आईजी ने ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) से अधिकारियों के नाम मांगे हैं। सूत्रों के अनुसार, आईजी आज ही SIT का गठन कर सकते हैं। यह SIT विशेष रूप से फरार इनामी पुलिसकर्मियों की तलाश पर फोकस करेगी। मध्य प्रदेश पुलिस भी इस दिशा में तलाश अभियान तेज कर रही है।
यह है पूरा मामला
देवा पारदी बीलाखेड़ी गांव के निवासी थे। उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी और 15 जुलाई 2024 को गुना शहर के गोकुल सिंह चौक में उनकी बारात रवाना होने वाली थी। शाम करीब 4:30 बजे म्याना थाने की पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने चोरी के एक मामले में पूछताछ के बहाने देवा और उनके चाचा गंगाराम पारदी को बारात के ट्रैक्टर से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस का दावा था कि देवा पर पहले से चोरी, लूट और हत्या के प्रयास जैसे सात आपराधिक मामले दर्ज थे। अगले दिन, 16 जुलाई को परिजनों को गुना जिला अस्पताल से सूचना मिली कि एक पारदी युवक का शव पोस्टमॉर्टम रूम में है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वह देवा का शव था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हृदयाघात का कारण बताया गया, लेकिन शरीर पर कई चोटों के निशान मिले। परिजनों ने आरोप लगाया कि म्याना थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर संजीव मावई और एएसआई उत्तम सिंह ने देवा की हत्या कर दी। पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान देवा की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें