Morgan Stanley Investment in Indian Companies: भारतीय शेयर बाजार में 26 सितंबर का दिन बड़ा सरप्राइज लेकर आया. वैश्विक निवेश दिग्गज मॉर्गन स्टेनली ने भारत की 10 प्रमुख कंपनियों में एक साथ ₹201.3 करोड़ का निवेश कर हलचल मचा दी. यह सौदा ओपन मार्केट के जरिए हुआ और दिलचस्प बात यह रही कि इस लेन-देन में सेलर की भूमिका गोल्डमैन सैक्स ने निभाई.
Also Read This: PF का पैसा ATM से निकालने का सपना, मगर 2026 से पहले क्यों नहीं खुलेगा तिजोरी का दरवाजा?

किन कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी? (Morgan Stanley Investment in Indian Companies)
मॉर्गन स्टेनली ने अलग-अलग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में पैसा लगाया, जिसमें बैंकिंग, टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी, ऑटो और एफएमसीजी शामिल हैं.
- एक्सिस बैंक – 91,172 शेयर, प्रति शेयर ₹1166.6 की दर से, कुल ₹10.6 करोड़
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) – 3.94 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹403.15, कुल ₹15.9 करोड़
- भारती एयरटेल – 1.47 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹1935.6, कुल ₹28.47 करोड़
- एटर्नल (Zomato की पेरेंट कंपनी) – 9.52 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹332.25, कुल ₹31.6 करोड़
- गोदरेज प्रॉपर्टीज – 1.03 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹1967.4, कुल ₹20.29 करोड़
- हीरो मोटोकॉर्प – 28,602 शेयर, प्रति शेयर ₹5354.5, कुल ₹15.3 करोड़
- कोटक महिंद्रा बैंक – 1.16 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹2013.5, कुल ₹23.54 करोड़
- पेटीएम (One97 Communications) – 1.07 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹1141.4, कुल ₹12.3 करोड़
- श्रीराम फाइनेंस – 5.3 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹612.7, कुल ₹32.7 करोड़
- वरुण बेवरेजेज – 2.3 लाख शेयर, प्रति शेयर ₹451.85, कुल ₹10.48 करोड़
कुल मिलाकर यह निवेश ₹201.3 करोड़ का रहा, जो भारतीय कंपनियों पर विदेशी निवेशकों का बढ़ता भरोसा दर्शाता है.
Also Read This: दोबारा जिंदा होगा सरकारी टेलीकॉम: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे BSNL 4G नेटवर्क सिस्टम, गांव-गांव पहुंचेगा तेज इंटरनेट
शेयर बाजार में हलचल (Morgan Stanley Investment in Indian Companies)
दिलचस्प यह है कि जिस दिन यह बड़े सौदे हुए, उसी दिन इन कंपनियों के शेयर बाज़ार में दबाव में नज़र आए.
- BEL 2% टूटकर ₹395.90
- एक्सिस बैंक 1% गिरकर ₹1153.75
- पेटीएम 1.5% टूटकर ₹1124.75
- एटर्नल 3.4% फिसलकर ₹321.05
- श्रीराम फाइनेंस 1% घटकर ₹605.75
- वरुण बेवरेजेज 1.5% गिरकर ₹444.65
- कोटक बैंक लगभग 1% गिरकर ₹1994.40
- गोदरेज प्रॉपर्टीज 0.5% घटकर ₹1957.15
- भारती एयरटेल 1% टूटकर ₹1916.70
- हीरो मोटोकॉर्प 0.5% फिसलकर ₹5326.10
सस्पेंस की वजह (Morgan Stanley Investment in Indian Companies)
सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब शेयर भाव गिर रहे थे, तब मॉर्गन स्टेनली ने इतनी बड़ी खरीद क्यों की? मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम लंबी अवधि के भरोसे और भारत की ग्रोथ स्टोरी पर विश्वास का संकेत है. विदेशी निवेशक मंदी के बीच भी भारतीय कंपनियों को लेकर आशावादी हैं.
Also Read This: गूगल का 27वां बर्थडे: गैराज से दुनिया का बादशाह, जानिए शुरुआत से अब तक का सफर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें