पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने महागठबंधन में मचे घमासान को लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजद खुद संकट में है और अब वो लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।
परिवार तक नहीं संभल रहा
राजीव रंजन ने कहा तेजस्वी यादव से तो खुद का परिवार तक नहीं संभल रहा। पार्टी के भीतर लगातार नेताओं का पलायन हो रहा है। राजद में आंतरिक असंतोष गहराता जा रहा है और कई वरिष्ठ नेता पार्टी से किनारा कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद का गठबंधन भी सही दिशा में नहीं चल रहा है।
महागठबंधन में बिखराव
राजीव रंजन ने महागठबंधन को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि इसके अंदर अस्थिरता चरम पर है। उनके मुताबिक तेजस्वी यादव का बयान सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक स्टंट है जिसका मकसद जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना है।
नीतीश की तारीफ
जदयू प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा बिहार में जो विकास और बदलाव हुआ है वह नीतीश कुमार की दूरदृष्टि और विचारधारा का परिणाम है। वह सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक सोच हैं जिन्होंने राज्य को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को न सिर्फ संभाला बल्कि जदयू को भी एक वैचारिक मजबूती दी है।
अगला cm नीतीश कुमार ही होंगे
राजीव रंजन ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार में जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। उन्होंने दावा किया बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। एनडीए उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें